सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
डी.पी.एस स्कूल सैदपुर के प्रांगण में परेंट्स मीटिंग बुलाई गई!..बच्चों द्वारा निर्मित परियोजना की प्रदर्शनी हुई आयोजित
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर:- नगर तहसील सैदपुर डीपीएस पब्लिक स्कूल पर अदवार्षिक प्रदर्शनी बच्चों द्वारा लगाया गया इस प्रदर्शनी को देखकर अभिभावक भावुक हो उठे और बोले यह कार्यक्रम बराबर हर वर्ष होता रहेगा इससे बच्चे का मनोबल बढ़ेगा
डी.पी.एस स्कूल सैदपुर प्रांगण में परेंट्स मीटिंग बुलाई गई, जहा पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित परियोजना (प्रोजक्ट) की प्रदर्शनी आयोजित की गई थी , जो काबिलेतारीफ थी, जिसकी सराहना अविभावको व आए हुए आगन्तुको ने की । बच्चों के प्रोग्रेस कार्ड भी वितरित किये गये। रिया गुप्ता ने बताया इसमें हमारे बच्चे भी पढ़ते हैं आज मैं बहुत खुश हूं आज के कार्यक्रम से कार्यक्रम में मौजूद विजय पाठक सुनील मनजीत विजय पटेल सूरज अग्रवाल पूजा मनजीत अनु सोनकर आदि लोग मौजूद थे
Comments