top of page
Search
alpayuexpress

डीएम, एसपी ने दंगा नियंत्रण हेतु!...पुलिस टीम को कराया चिन्हित संवेदनशील स्थान पर पूर्वाभ्यास

डीएम, एसपी ने दंगा नियंत्रण हेतु!...पुलिस टीम को कराया चिन्हित संवेदनशील स्थान पर पूर्वाभ्यास


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आगामी लोकसभा निर्वाचन व आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 27 फरवरी दिन मंगलवार को जिलाधिकारी गाजीपुर एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा गाजीपुर पुलिस को दंगा नियंत्रण हेतु पूर्वाभ्यास कराया गया।इसी क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पैदल गश्त किया गया।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनपद के शहरी थाना व देहात के थाना प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ चिन्हित संवेदनशील स्थान पर दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास भी कराया गया।दंगा नियंत्रण उपकरणों एवं शस्त्रों के साथ गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर पूर्वाभ्यास किया गया। आम जन में सुरक्षा की भावना व समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने का संदेश दिया गया।पुलिस टीम द्वारा पैदल गश्त गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एम ए एच इंटर कॉलेज से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल व दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ किया गया।अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद गाजीपुर को 24 जोन में बांटा गया है।और कुल 39 सेक्टर बनाए गए हैं।प्रशासनिक अधिकारियों सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जनपद गाजीपुर पुलिस व प्रशासन शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबंध है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page