डीएम का निर्देश!..अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों पर दर्ज करायी जायेगी एफ.आई.आर-डीएम
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थित मे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के टेरी भवन के विभिन्न कक्षो मे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे बैलेट बाक्स को सील करने, एजेन्ट की नियुक्ति करने एवं अन्य विषयों पर विस्तार से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 27 अप्रैल,2023 के द्वितीय प्रशिक्षण मे प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में 16 अनुपस्थित पाये गये तथा द्वितीय पाली में 584 कार्मिकों में 16 अनुपस्थित पाये गये। उन्होने अनुपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले दिन 28.04.2023 के प्रशिक्षण मे भाग लेना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज करायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सुशील लाल श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments