top of page
Search
alpayuexpress

तहसील में मच्छरों का प्रकोप कई अधिवक्ता है बीमार!....सफाई कर्मी लापता,अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

तहसील में मच्छरों का प्रकोप कई अधिवक्ता है बीमार!....सफाई कर्मी लापता,अधिवक्ताओं ने जताया विरोध


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया तहसील में रोजाना सैकड़ों लोगों सहित तीन सौ अधिवक्ता रोजाना आते जाते हैं लेकिन विजय पांच वर्षो से सफाई कर्मचारी नदारद है तो वही अधिवक्ता परिसर सहित भवनों के अगल बगल गंदगी का अंबार लगा है।जिससे मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग कुर्सी पर बैठने के कुछ देर में हो उठ बाहर जाना ही उचित समझते हैं।जखनिया बार एसोसिएशन अध्यक्ष यमलेश शर्मा ने अधिवक्ताओं संग परिसर में खड़ा होकर विरोध जताते हुए मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार संचारी रोग सहित अन्य अभियान चलाकर दवा छिड़काव और सफाई व्यवस्था का निर्देश दिए हैं लेकिन तहसील में ना सफाई कर्मचारी है ना ही आजतक ब्लीचिंग पाउडर या मच्छरोधी दवा छिड़काव हुआ।डीएम,एसडीएम से मांग किए की सफाई कर्मचारी की तैनाती के साथ सफाई और दवा छिड़काव कराई जाए।इस मौके पर अध्यक्ष यमलेश शर्मा,राम जी यति,अश्वनी राय,रणविजय कुमार,ओंकारनाथ यादव,अशोक उर्फ पप्पू,संजय राम,मोती यादव,रविंद राम,सुभाष यादव,दूधनाथ, रामनवल यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page