ताईक्वांडो में राष्ट्रीय पदक विजेता!..खुशी मोदनवाल का गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में फूल माला से हुआ भभ्य स्वागत
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- महाराष्ट्र के नासिक में 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में काश्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रौशन करने वाली सैदपुर नगर निवासी राजेश गुप्ता की पुत्री खुशी मोदनवाल का जनपद आगमन पर भभ्य स्वागत हुवा । जिले के खिलाड़ीयों व ग्रामीणों द्वारा औड़िहार रेलवे जंक्शन से गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर तक खुशी को संम्मानित किया । इस दौरान लोगों ने खुशी को फूल माला से लाद दिया और मिठाईयां बांटी । खुशी के कोच व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि खुशी ने नासिक में 49किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया जहां उनका तमिलनाडू, मेजबान महाराष्ट्र व हरियाणा के खिलाड़ियों से सामना हुवा । सानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे खुशी को काश्य पदक जीतने में सफलता हांसिल हुई । श्री सिंह ने बताया कि इसके पूर्व खुशी ने कानपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था । खुशी वर्ष 2017 में कर्नाटक में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतोयोगिता, 2019 कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं, वहीं जूनियर में प्रदेशीय विद्यालयी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं , अब सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सुरुवात काश्य से आरम्भ कर अपनी आगामी मन्सा का बता दिया है । अवगत हो कि उक्त प्रतियोगिता में एकेडमी के ही हर्ष सिंह ने कांस्य व ऋषी राय ने स्वर्ण पदक जीता है जिनके गृह जनपद वापसी पर इन दोनों को भी संम्मानित किया जाएगा । स्वागत करने वालों में विनय कुमार, विशाल कुमार, गोविंदा यादव, किशन सिंह, सुभम यादव, अल्का मौर्या, सम्राट निषाद इत्यादि लोग प्रमुख थें ।
Comments