सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एनआरआई घायल
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार सवार गोरखपुर का मूल निवासी अमेरिकी एनआरआई चोटिल हो गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एनआरआई को उपचार के लिए ले जाना चाहा, लेकिन वो गोरखपुर जाने व वहीं पर इलाज कराने की जिद पर अड़ गया। जिसके बाद उसका नाम पता दर्ज कर उसे गोरखपुर के लिए छोड़ दिया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक को मय ट्रैक्टर पकड़ लिया। टक्कर इस कदर तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे, संयोग अच्छा था कि चालक को अधिक चोटें नहीं आईं।
Comments