थाना जंगीपुर पुलिस ने!...देशी तमन्चा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत की चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी मय पुलिस टीम के दिनांक 21.03.2024 को अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त मु0 सेराज पुत्र शहीद कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 04 गुरूसेवकनगर कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को जनता जूनियर हाईस्कूल के पीछे पोखरे के पास कस्बा जंगीपुर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का अन्य विवरण निम्नवत हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी:-चौकी प्रभारी फिरोजपुर पहेतिया,कांस्टेबल विनय नायक थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।
Comments