थाना समाधान दिवस पर 11 में छः का हुआ निस्तारण
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना पर थाना दिवस पर नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य,एस ओ अशोक मिश्रा ने फरियादयो का फरियाद सुने जिसमे छः में चार का निस्तारण किए। तथा भुड़कुड़ा कोतवाली में तहसीलदार धूर्वेश कुमार सिंह और कोतवाल तारावती ने आवेदन कर्ता की शिकायत सुनी जिसमे पांच में दो का निस्तारण किया।सभी मामले जमीन से संबंधित रही।
Comentarios