top of page
Search
alpayuexpress

दबंग व्यक्ति दे रहा है पीड़ित परिवार को गोली मारने की धमकी!...पीड़ित ने लगाई आला अधिकारियों से सुरक्

दबंग व्यक्ति दे रहा है पीड़ित परिवार को गोली मारने की धमकी!...पीड़ित ने लगाई आला अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार


राजकुमार पत्रकार


जौनपुर/मड़ियाहूं:- खबर जौनपुर के मड़ियाहूं से है जहां पर स्थानीय थाना क्षेत्र के मोकलपुर मड़ियाहूं निवासी प्रार्थी के पिता कन्हैयालाल की मृत्यु बचपच में हो गयी थी। प्रार्थी ठेले पर समान रखकर उसको बेचकर किसी तरह अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है वाक्यात यह कि दिनांक 14/07/2023 को शाम को अश्वनी कुमार मिश्रा एडवोकेट प्रार्थी के दुकान पर अचानक आकर प्रार्थी व प्रार्थी की माता की भद्दी-भद्दी गलिया देने लगे और जान से मारने की धमकीया दिया और डन्डे से प्रार्थी के दुकान के कॉच को तोड़ दिये और धमकिया देने लगे कि हम अधिवक्ता है व गुन्डा भी है।

हमारे पास पिस्तौल भी है। यदि तुम प्रशासन के पास वाद विवाद बढ़ाने के लिए जाओगे तो तुम्हें शराब, गाजा में फसा देंगे और तुम्हारे साथ जो सहयोग करने आयेगा उसको भी शराब व गाजा में फसा दूंगा। प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी भयभीत हो चुका है। जबकि विपक्षी हानी दबंग है ऐसीदशा में उपरोक्त के सम्बन्ध में जाँच कराकर विपक्षीगण के खिलाफ समुचित कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में जाँच कराकर विपक्षीगण के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कराने कि कृपा को और प्रार्थी व परिवार प्रार्थी कि जानमाल कि सुरक्षा कि व्यवस्था करने कि कृपा करें।

9 views0 comments

Comments


bottom of page