दिवाली की पूर्व संध्या के अवसर पर!..छात्र छात्राओं ने बनाए एक से बढ़कर एक रंगोली, प्रबंध निदेशक ने किया पुरस्कृत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 9 नवंबर 2023 को जलालाबाद स्थित मां शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज में दिवाली की पूर्व संध्या के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से एक बढ़कर एक सुंदर एवं आकर्षक भूमि पर रेखांकित रंगोली बनायी गयी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के प्रिंसिपल अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री बृजेश कुशवाहा , प्रबंधक सूरज मौर्य व डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह कुशवाहा, सुजीत मौर्या,प्रमोद यादव ,चंद्रकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में
डिग्री कॉलेज के प्रवक्ताओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया।
प्रबंध निदेशक श्री बृजेश कुशवाहा ने छात्रों को दीपावली त्योहार मनाने का कारण ,सावधानियां बरतें हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं दीपावली धनतेरस खुशियों का त्यौहार है। दीपावली पर पटाखा जलाने में विशेष सावधानी बरतें और अधिक पटाखा जलाने से भी बचे। अंत में सभी छात्राओं शिक्षकों को प्रबंध तंत्र ने शुभकामना दी। अंत में प्रबंधक सूरज मौर्य ने सबका आभार व्यक्त किया ।
Commentaires