दुकान का टूटा ताला देखकर सेल्समैन हुआ सुन्न!...अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर साढ़े तीन लाख की शराब चोरी
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर- बहरियाबाद मार्ग पर भीमापार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने पांच हजार रुपये और 35 पेटी अंग्रेजी शराब पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गयी शराब की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि भीमापार बाजार में अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान है। दुकान के सेल्समैन सरविन्द यादव शरीफपुर गांव थाना सैदपुर का निवासी है। उसने बताया कि दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का टूटा ताला देखकर सुन्न रह गया। आनन फानन में वह शटर उठाकर अन्दर पहुंचा तो दारु की बोतलें अस्त-व्यस्त मिलीं। वहीं बक्से में रखे पांच हजार रुपये नकदी सहित 35 पेटी अंग्रेजी शराब गायब थी। जब बगल की दुकान में लगे सीसी कैमरे का फुटेज देखा गया दो व्यक्ति दुकान के शटर का ताला तोड़ते दिखाई दिये। वहीं पीक अप गाड़ी के साथ कुछ लोग दिखाई दिए। घटना की प्राथमिकी सैदपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। सैदपुर कोतवाली प्रभारी शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Comments