भुड़कुड़ा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
दुराचार के मामले में पुलिस कर रही है लीपापोती!...अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने डीएम को सौंपा पत्रक की कार्यवाही की मांग
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
भुड़कुड़ा/गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी गाजीपुर से मिलकर एक पत्रक सौंपा इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष बताया कि पलक सिंह पुत्री जयप्रकाश सिंह ग्रामसभा बेलारा, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर की मूल निवासी है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है। जो कि दिनांक-08/10/2022 को अपनी मॉ, भाई एवं अन्य परिजनो के साथ सैय्यद बाबा के माजार पर पूजा करने गई तो जो कि ग्रामसभा झोटना, थाना भुड़कुड़ा के अन्तर्गत आता है, वहॉ पर 15-20 लोगो की संख्या में वहा आये तथा परिजनो के साथ मार पीट करते हुये, लड़की को सुन सान जगह ले जाकर उसके साथ दुराचार किये। जिसकी प्राथमिकी दिनांक-08/10/2022 को थाना भुड़कुड़ा में दर्ज करायी गयी उसके उपरान्त लड़की जिला महिला अस्पताल भर्ती कराया जाय परन्तु उसकी स्थिती काफी गम्भीर थी, जिसकी मेडिकल करने वाली डॉक्टर का भी मानना था कि स्थिति काफी गम्भीर है मेडिकल करते समय कोई भी दुर्घटना हो सकती है। जिसका इलाज दिनांक-08/10/2022 से 11/10/2022 तक महिला अस्पताल गाजीपुर में चला, स्थिति गम्भीर होती चली गयी तो दिनांक-11/10/2022 से लेकर 21/10/2022 तक जिला अस्पताल गोरा बाजार गाजीपुर में चला। उस दरमियान काफी पुलिस प्रशासन पर दबाव देने के उपरान्त किसी तरह से दिनांक-17/10/2022 को पिड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने हुआ। जिससे भुड़कुड़ा कोतवाली में मु0अ0सं0-156/2022 धारा 147, 504, 506, 356, IPC में दर्ज कर मामले की लिपा पोती करते हुये अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है न ही दुराचार का मामला दर्ज हुआ है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये दुराचार की प्राथमिकी दर्ज कर मुल्जिमानो के विरूद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने का आदेश थानाध्यक्ष भुड़कुड़ा को निर्देश देने की कृपा करें। अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता पिड़िता को लेकर सरजू पाण्डेय पार्क में 30/11/2022 को सामूहिक उपवास कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारीकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रेषित प्रतिलिपि:-
1- मा0 मुख्य मंत्री उ0प्र0 सरकार लखनऊ। भवदीय
2- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ।
3- अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ। राजकुमार सिंह (जिलाध्यक्ष)
4- महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ।
5- पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी मण्डल वाराणसी ।
6- पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद गाजीपुर । इस मौके पर तकदीर बहादुर सिंह भवानी सिंह शुभम सिंह तारकेश्वर सिंह भानु सिंह राजेश्वर सिंह अमन सिंह बेलारा ग्राम की प्रधान शिव देवी सिंह के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद रहे
Comentários