top of page
Search
alpayuexpress

दुर्घटना!..डिवाइडर से टकराकर मोटरसाइकिल से जा रही मां और बेटा हुआ दुर्घटना का शिकार

दुर्घटना!..डिवाइडर से टकराकर मोटरसाइकिल से जा रही मां और बेटा हुआ दुर्घटना का शिकार



किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बरेसर थाना क्षेत्र के बाराचवर गांव के पास बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 319 चैनेज़ पर रविवार की देर शाम बाइक सवार मां और बेटा की डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लगे मेडिकल टीम ने घायलों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के वैन से मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया गया । जहा बाइक के पीछे बैठी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार मऊ जिला मुख्यालय से बाइक सवार दीपक राय उम्र 30 पुत्र आनंद राय अपनी मां मीरा राय उम्र 50 वर्ष के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग पकड़कर बाइक से भावर कोल थाना क्षेत्र के अपने गांव अमरपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 319 चैनेज जो बरेसर थाना क्षेत्र के बाराचवर गांव के पास डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। घायलों की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मेडिकल टीम पहुंचकर दोनों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मीरा राय उम्र 50 पति आनंद राय की हालत गंभीर है।वही दीपक राय को मामूली चोटें आई हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बरेसर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page