दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता!...डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की टीम ने वालीबॉल प्रतियोगिता जीती
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। बाबा नागेश्वर नाथ राज्य स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन गड़ार मे किया गया जिसमें पटना ,BHU वाराणसी, देवरिया, गाज़ीपुर, डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, गड़ार समेत कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में गाजीपुर को फिक्स सेट में 21-13 से हराया ,क्वार्टर फाइनल में गड़ार को 21-6,से हराया, उसके बाद सेमीफाइनल मैच में देवरिया को 15-4 तथा 15-9 से एकतरफ़ा हराया, फाइनल मुक़ाबला BHU वाराणसी और डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के बीच फिक्स तीन सेट का मैच तय हुआ जिसमें डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की टीम ने दो दिवसीय प्रतियोगिता मे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मुकाबले में BHU वाराणसी की टीम को 15-4 और 15-9 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विजेता घोषित हुए | डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के वालीबॉल कोच राष्ट्रीय स्तर के वालीबॉल खिलाड़ी रामनारायण राय ने जीत का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत और लग्न को दिया और साथ ही साथ विद्यालय परिवार का भी धन्यवाद दिया कि पढ़ाई के साथ साथ डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर मे बच्चों को खेल कूद का भी एक शानदार माहौल प्रदान किया जाता है | टीम के साथ सह कोच जोखन यादव, कप्तान आयुष राय आदि उपस्थित थे | आयोजक धनंजय पाण्डेय, बृजेश सिंह, आलोक यादव, बबलू यादव, राकेश पाण्डेय एव अन्य ने उपस्थित सभी टीमों एवं दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया |
Comments