top of page
Search
alpayuexpress

दोष का हरण!...हल्दी की माला धारण कर इन 11 समस्याओं से पाया जा सकता है छुटकारा

दोष का हरण!...हल्दी की माला धारण कर इन 11 समस्याओं से पाया जा सकता है छुटकारा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- मालाएं कई प्रकार की होती हैं. जैसे फूलों की, रत्नों की, बीजों की, धातुओं की, चंदन की माला, रुद्राक्ष की माला, वैजयंती माला, तुलसी की माला, स्फटिक की माला, कमलगट्टे की माला, मोती या मूंगे की माला आदि. लेकिन कुछ मालाएं ऐसी होती है जिन्हें कम ही पहना जाता है, या विशेष लाभ के लिए ही पहना जाता है. इन्हीं में से एक है हल्दी की माला. गले में धारण करने से आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं हल्दी की माला के क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.

हल्दी की माला भगवान विष्णु को भी प्रिय है. इस माला से उनके मंत्रों का जप करने से वे प्रसन्न होते हैं.

बृहस्पति ग्रह की शुभता बढ़ाने के लिए हल्दी या जीया पोताज् की माला का प्रयोग किया जाता है. बृहस्पति के मंत्रों का जप करते हैं तो जीवन में सुख और शांति आएगी.

इस माला से यदि बगलामुखी मंत्र का जाप करते हैं तो शत्रु बाधा निवारण होगा.

गणेशजी के मंत्रों का जप करते हैं तो सभी तरह के कष्ट मिटेगें और नौकरी एवं व्यापार में लाभ होगा.

हल्दी की माला विशेषकर धनु एवं मीन राशि वाले जातकों के लिए उपयोगी मानी गई है.

हल्दी की माला भाग्य दोष का हरण करती है.

हल्दी की माला धन एवं कामनापूर्ति और आरोग्यता के लिए श्रेष्ठ है.

ऐसा माना जाता है कि पीलिया से पीड़ित व्यक्ति को हल्दी की माला पहनाना से पीलिया समाप्त हो जाता है.

मानसिक परेशानी से मुक्ति पाने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला पहननी चाहिए.

सफलता प्राप्ति में कोई रुकावट आ रही है तो हल्दी की माला पहनें.

विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तो गुरुवार के दिन हल्दी गांठ की माला धारण करें.

4 views0 comments

コメント


bottom of page