नवागत भुड़कुडा़ कोतवाली प्रभारी तारावती ने!...समाधान दिवस पर 9 मामलों में से 2 मामलों का किया निस्तारण
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुडा़ कोतवाली में आज दिन शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कुल 9 मामलों में दो का निस्तारण मौके पर ही किया गया । जिसमें प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि कुल 9 मामले आए थे , जिसमें 5 राजस्व के और 4 पुलिस विभाग के थे । जिसमें पुलिस विभाग के दो मामले मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए , वहीं राजस्व के मामले संबंधित लेखपाल को दिए गए हैं ।कोतवाली पर पहली महिला प्रभारी के आने से ज्यादा फरियादीयो को आने पर आए लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि नई महिला प्रभारी सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए , तत्काल निस्तारण की कोशिश कर रही हैं । अगर ऐसा ही रहा तो लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ता जाएगा ।समाधान दिवस पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हीरामणि यादव सहित एसआई रामाश्रय यादव , बलवंत यादव , सलाउद्दीन सहित सभी पुलिसकर्मी एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे ।
Comments