top of page
Search
alpayuexpress

नहीं रहें अति प्राचीन राम जानकी मंदिर के महंथ!...शिष्यों में शोक की लहर


नहीं रहें अति प्राचीन राम जानकी मंदिर के महंथ!...शिष्यों में शोक की लहर


आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर


गाज़ीपुर । अति प्राचीन राम जानकी मंदिर यूसुफपुर के महंत तथा प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी के दादाजी का 101 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया महंत जी अत्यंत विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे उनके पार्थिव शरीर को कल सुबह 12:00 बजे तक जनता दर्शन के लिए रखा गया था

तदुपरांत शाम 5:00 बजे मणिकर्णिका घाट वाराणसी में अंतिम संस्कार हुआ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों ने उनके घर पहुंच पार्थिव शरीर के दर्शन किए उनके विनम्र स्वभाव तथा सरलता की जनमानस में चारों तरफ चर्चा हो रही है उनके शिष्यों में शोक की लहर है।

7 views0 comments

Kommentare


bottom of page