top of page
Search
alpayuexpress

नामांकन में सिर्फ दो दिन शेष!...सैदपुर में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए किसी ने भी नहीं किया नामांकन

नामांकन में सिर्फ दो दिन शेष!...सैदपुर में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए किसी ने भी नहीं किया नामांकन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर निकाय चुनाव के मद्देनजर सैदपुर में अब तक कांग्रेस व सुभासपा को छोड़कर बाकी किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सुभासपा ने जहां सबसे पहले शांति देवी पत्नी राजेंद्र को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं आज कांग्रेस ने सैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नगर के वार्ड 15 निवासिनी पुष्पा देवी पत्नी लालजी सोनकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा अन्य किसी भी दल द्वारा प्रत्याशी घोषित न करने से लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। आलम ये है कि नामांकन में अब सिर्फ 2 दिन शेष हैं और अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 25 पर्चे भी बिक चुके हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा अब तक नामांकन नहीं किया गया है। यहां तक कि सभासद पद के लिए भी 70 से अधिक पर्चे बिके हैं और उनमें से भी अभी तक किसी भी व्यक्ति ने अब तक नामांकन नहीं किया है। अब सिर्फ रविवार व सोमवार का समय शेष है। ऐसे में ये भी हो रहा है कि रविवार को भी कोई नामांकन नहीं करेगा, बल्कि अब सीधे सोमवार को ही लोग नामांकन करेंगे। जिसके चलते नामांकन कक्ष में व अधिकारियों पर काम का दबाव होना तय है। पार्टियों द्वारा पत्ते न खोलने के चलते निर्दलीय चुनाव लड़ने के इच्छुक भी नामांकन नहीं कर रहे हैं। क्योंकि निर्दलीय लड़ने वाले दावेदारों को भी किसी न किसी पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं निर्दलीय नामांकन कर दिया और पार्टी भी उन्हें ही टिकट देने वाली हो तो सब बिगड़ जाएगा। बहरहाल, टिकट घोषणाओं के बीच संभावित प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार के लिए हर दांव पेंच आजमा रहे हैं और क्षेत्र में अपने प्रचार में सक्रिय हो गए हैं।

3 views0 comments

Comments


bottom of page