top of page
Search
alpayuexpress

न्यायालय के आदेश पर!...करंडा के मानिकपुर कोटे में डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गई

न्यायालय के आदेश पर!...करंडा के मानिकपुर कोटे में डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गई

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर न्यायालय के आदेश पर आज करंडा थाना के मनिकपुर कोटे निवासी सूरजमल अंबेडकर पुत्र जीउत राम के घर पर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही खिजिरपुर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद चौरसिया व गिरजा शंकर पटेल समेत अन्य पुलिस फोर्स व ग्रामवासियों के समक्ष डुगडुगी पिटकर नोटिस चस्पा की गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के अतरिक्त न्यायलय में राजेश कुमार बनाम सूरजमल अंबेडकर पुत्र स्व. जिऊत राम के खिलाफ एक फौजदारी मुकदमा 768 / 2018 अंतर्गत धारा 138 एन आई एक्ट का मुकदमा चल रहा है , जिसमे सूरजमल अंबेडकर की तरफ से कोई भी अभी तक जवाबी कार्यवाही नही की गई है। जिसके कारण आज न्यायालय द्वारा जारी नोटिस चस्पा की गई , चस्पा की गई नोटिस में यह आदेश है की सूरजमल अंबेडकर को 27/10/23 तक न्यायलय में उपस्थित हो अन्यथा अग्रिम कार्यवाही के रूप में सूरजमल अंबेडकर के भवन की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी ।


11 views0 comments

Comments


bottom of page