बहरियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
न्यायालय के आदेशों की उड़ाई धज्जियां!...पूर्व ग्राम प्रधान एवं कद्दावर नेताओं ने करा दिया जबरदस्ती कब्जा ,भटकता रहा मोहम्मद नासिर
आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर
बहरियाबाद:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बहरियाबाद कस्बा में मोहम्मद नासिर की जमीन को अवैध रूप से पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता निसार अहमद और भाजपा के युवा नेता दानिश वरा ने जबरदस्ती कब्जा करवा दिया इससे पहले भी समाजवादी पार्टी कि सरकार में पूर्व प्रधान एंव समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता निसार अहमद ने कई जमीनों पर अवैध कब्जा करवा रखा है आपको बता दें कि न्याय के लिए नासिर भटकता रहा जब इस मामले में नासिर से बातचीत की गई तो नासिर ने बताया कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर भी कई बार शिकायत पंजीकृत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई हर बार जांच तहसीलदार को मिलती है और तहसीलदार भाजपा नेता और पूर्व प्रधान के दबाव में आकर गलत रिपोर्ट आख्या कर कर लगा देते हैं जिससे कि कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है नासिर ने बताया कि मेरे भाई खुस्तार ने पूर्व ग्राम प्रधान व भाजपा नेता की मिलीभगत से मिलकर मेरे हिस्से की जमीन को बेच दिया है हालांकि जमीनी अभिलेख में मेरा हिस्सा दिखा रहा है नासीर ने माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर दोनों भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है आखिरकार कब नासिर को मिलेगी न्याय और कब होगी कार्रवाई
תגובות