पॉक्सो एक्ट में वांछित!...पच्चीस हजार का इनामियां अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर बिरनो पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित मुजरिम और गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 के इनामियां अभियुक्त को शनिवार की रात में विशेश्वरगंज पुल के पास से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त अमित पाल पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम मैहर चक दाउद थाना बिरनो जिला गाजीपुर का निवासी है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियानके तहत गिरफ्तार अभियुक्त अमित पाल के साथ पीड़िता भी थी। बिरनो थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि 2022 में अभियुक्त के ऊपर पाक्सौ एक्ट लगा था। अभियुक्त जब कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट ने 2023 में अभियुक्त के खिलाफ कुर्की का आदेश दिया था। उसके उपरांत भी हाजिर न होने पर पुलिस अधीक्षक ने इसके ऊपर 25000रु का इनाम घोषित किया था। आज अभियुक्त का चालान कर कोर्ट में भेज दिया गया है।
Comments