top of page
Search
alpayuexpress

पंचायत सचिव मनिहारी ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप!...अपात्र को पात्र बनाने का देते हैं दबाव:-सचिव सं

पंचायत सचिव मनिहारी ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप!...अपात्र को पात्र बनाने का देते हैं दबाव:-सचिव संतोष कुमार


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आवासहीन पात्र व्यक्ति को पक्का मकान छत मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन वही ग्रामीणों को लेने के लिए तमाम तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है कुछ ऐसा ही मामला गाजीपुर जिले के विकासखंड मनिहारी अंतर्गत का है जहां पर बीते दिन पूर्व में आरोप-प्रत्यारोप का दौर उस वक्त शुरू हो गया जब ग्रामीणों की शिकायत पर जिले से गुरुवार को डीडीओ सुभाष सरोज व वीडियो शिरीष चंद्र वर्मा ने बन रहे प्रधानमंत्री आवास का जायजा लिया और यह हिदायत दिया कि जितने भी अपूर्ण आवास हैं उनको जल्द पूरा किया जाए इसी दौरान एक महिला से जब पूछा गया कि आपके द्वारा कहीं शिकायत किया गया है

तो उसने बताया कि मेरे द्वारा कहीं भी किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं किया गया है महिला ने यह आरोप लगाया कि किसी के द्वारा फर्जी तरीके से मेरा हस्ताक्षर किया गया है मैं पढ़ी-लिखी हूं और इस पर अंगूठे का निशान है इस दौरान ग्रामीणों ने आवास की किस्त भेजने के लिए सचिव पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया जब इसके संबंध में सचिव संतोष कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सारे आरोप झूठे और निराधार हैं ग्राम प्रधान द्वारा अपात्र को पात्र बनाने हेतु मुझ पर दबाव बनाया जाता है जब मैं उनके फेवर में कार्य नहीं किया तो झूठा शिकायत पत्र बनवा कर मेरे छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं।

इसके संबंध में अधिकारियों ने यह बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी जिला विकास अधिकारी सुभाष सरोज ने कहा कि दोनों गांव में बिंदुवार जांच की गयी ग्रामीणों का बयान दर्ज कर लिया गया है।

6 views0 comments

Comments


bottom of page