top of page
Search
alpayuexpress

पति कमाने गया परदेश!...पत्नी प्रेमी के सग किमती गहने लेकर हुई फरार

पति कमाने गया परदेश!...पत्नी प्रेमी के सग किमती गहने लेकर हुई फरार


राजकुमार बेनबंसी पत्रकार


जौनपुर/ मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नवी नवेली दुल्हन अपने पति का फायदा उठाकर अपने प्रेमी के साथ किमती गहने व कपड़े लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। आपको बताते चलें मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवक की शादी 11जून को हुई थी । जब दोनों परिवार के बीच में अच्छी तालमेल बनी रहती थी जिससे परिजनों में कोई शंका की विषय नहीं बनी रहती थी ,परिजनों में खुशी का माहौल बना रहता था। लेकिन पती के परदेश जाने के बाद जब उसकी पत्नी ही दे दी धोखा तो क्या कहे जब जीवन साथी ही दे दी धोखा तो पती क्या ग़लती। ऐसा मंजर जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देखने को मिला। आपको बता दें कि 11जून को शादी हुई फिर पति 27जूलाई को रोजी रोटी के शिलसिले में परदेश गया।उसी देर रात्रि में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ ससुराल से कीमती गहने व कपड़े लेकर फुर्र हो गई। परिजनों को जब पता चला तो परिजनों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। इधर दोनों परिजनों ने काफी नवेली दुल्हन की तलाश की जब कोई पता नहीं चला तो दोनों परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। इधर मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राजा राम द्विवेदी का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं जब तहरीर मिलेगी तब मामले की छानबीन की जायेगी।

30 views0 comments

Comments


bottom of page