पति,पत्नी ने बेटी के साथ गंगा में लगाई छलांग!..स्थानीय नाविकों ने तीनों की बचाई जान
⭕सैदपुर थाना क्षेत्र के रामकरन सेतु की घटना।,इलाज के लिए तीनों को वाराणसी ले जाया गया।,चंदौली के बलुआ इलाके के रहने वाले है तीनों।
मोहम्मद इसरार पत्रकार संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां पति,पत्नी ने अपनी बेटी के साथ गंगा में छलांग लगा दी।मौके पर मौजूद स्थानीय नाविकों ने गंगा में छलांग लगाने वाले पति,पत्नी और बेटी को बचाया।घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के रामकरन सेतु की है।जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ पुल से गंगा में कूद गया।आसपास मौजूद नाविकों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला।जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।गंगा में छलांग लगाने वाला व्यक्ति,उसकी पत्नी और बेटी चंदौली के बलुआ इलाके के रहने वाले है।
Комментарии