"पर्यावरण गोष्ठी"!...कृषि विज्ञान केन्द्र, पी0जी कालेज,जनहित में निःशुल्क प्रकाशनार्थ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर के प्रशासनिक भवन में वन विभाग द्वारा ‘पर्यावरण गोष्ठी’ का आयोजन दिनांक 25 मार्च, 2023 को किया गया। इस दौरान श्री प्रदीप, प्रभागीय निदेशक ने वृक्षारोपण की नई मियावाकी पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा तेजी से बढ़ते हुए जलवायु परिवर्तन के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री प्रदीप, प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर, श्री विवेक यादव एस0डी0ओ0 गाजीपुर, श्री उमेश तिवारी एस0डी0ओ0 जौनपुर, डाॅ0 विनोद कुमार सिंह सीनियर साइंटिस्ट एण्ड हेड/प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, डाॅ0 पी0के0 मिश्रा, प्रो0 जी0 सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी गाजीपुर सदर रेंज श्री आशीर्वाद कुमार सिंह तथा अन्य विभाग जल बिरादरी के श्री ईश्वर चन्द्र जी एवं काजी फरीद आलम तथा सम्भ्रान्त किसान भाई एवं पी0जी0 कालेज, गाजीपुर की कृषि की छात्राएॅं आदि ने पर्यावरण गोष्ठी में भाग लिया। गोष्ठी के दौरा श्री उमेश तिवारी एस0डी0ओ0 जौनपुर ने बताया कि किसान भाई अपनी फसल के साथ सागौन, शीशम, बकैन आदि के पेड़ पौधों को लगाकर अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं। इस दौरान डाॅ0 विनोद कुमार सिंह सीनियर साइंटिस्ट एण्ड हेड/प्रभारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र एवं वन विभाग के सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं का किसान भाईयों तक लाभ पहुॅचाने की बात की। गोष्ठी का संचालन नवनियुक्त क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रज्ञा द्विवेदी एवं रवि शंकर ने किया।
Comments