पांच शातिर जुआरी गिरफ्तार !...आठ मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल कोतवाली पुलिस ने किया बरामद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कोतवाली क्षेत्र में जुआ खेलते समय 5 शातिर जुआरी गिरफ्तार मौके से हार जीत की बाजी लगा हुआ रु0 3,08,500/- एवं जामा तलाशी का रु0 22000/- तथा ताश के 02 गड्डी पत्ते एवं 08 मोटर साइकिले तथा 03 अदद मोबाइल बरामद एवं जुआ खिलवाने वाला मकान मालिक सहित अन्य जुआरी मौके से फरार ।
पुलिस अधीक्षक,गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 04.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर होकर विशेश्वरगंज चौराहे पर मौजुद था कि मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली कि कई दिनो से भवन स्वामी गोरख बिन्द पुत्र कुशहर बिन्द निवासी टेडवा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा अपने ग्राम टेढ़वा स्थित मकान में बाहरी ब्यक्तियो को बुलाकर मकान के अन्दर जीत हार की बाजी लगवाकर ताश के पत्तों से अवैध रूप से जुआ खेलते व खेलाते हुये व्यापक स्तर पर धन अर्जित कर रहा है यदि जल्दी किया जाय तो कुछ जुआरी सहित तास के पत्ते व रूपयो के साथ पकड़े जा सकते है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय समस्त हमराहीयान के मुखवीर द्वारा बताये गये स्थान टेढवा से पुलिसिया टेक्टिस का प्रयोग करते हुए जुआ खेल रहे 5 व्यक्तियो को मौके पर ही समय करीब 20.00 बजे पकड़ लिया गया तथा अफरा तफरी का लाभ उठाते हुये कुछ व्यक्ति भागने मे सफल रहे, भागने वाले व्यक्तियो का तीन अदद एनड्राईड मोबाईल मौके से बरामद हुआ तथा फर्स /जमीन पर सफेद रंग के गमछे मे रखे हुये 500 रू के बहुत सारे नोटो की गड्डी व ताश की 2 गड्डी बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0स0 281/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया है।
Opmerkingen