पांचवी बार रियाज अहमद अंसारी ने ली अध्यक्ष पद के गोपनीयता की शपथ
⭕विधायक शोएब अंसारी मन्नू ने कहा:-रेयाज चाचा आप ने रच दिया इतिहास लगता है नहीं मिलेगा किसी और को मौका ।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां बहादुरगंज नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी सहित 13 सभासदों को कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडे ने दिलाई गोपनीयता की शपथ। आपको बता दें की शपथ लेते ही अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी ने लोगों को संबोधन करते हुए कहां की बहादुरगंज की जनता ने मुझ पर फिर विश्वास किया है इसके लिए पूरी जनता को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जिस तरह से आप लोगों ने मुझ पर भरोसा करके 5 साल और सेवा करने का मौका दीया है हम सदा आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे। आप लोगों की विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे ।
आपको बता दें की शपथ ग्रहण समारोह में आए विशिष्ट अतिथि मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी मन्नू, ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा की इस नगर पंचायत की जनता को हमारे तरफ से पूरा सहयोग रहेगा हर समय हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश करेंगे और इस नगर पंचायत में जितना भी विकास कार्य होगा उसमें हम बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी मन्नू ने अपने संबोधन में लगातार 30 वर्षों से अध्यक्ष पद पर विराजमान रेयाज अहमद अंसारी को कहा की रेयाज चाचा जी आपने एक इतिहास बना दिया है लगता है की नगर पंचायत बहादुरगंज में किसी और को मौका नहीं मिलेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलिराम, मुबारक अली खान, नजीर सलामी,ईओ एसपी सिंह, वसीम अब्बासी, व पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments