top of page
Search
alpayuexpress

पिता के 14वी पुण्यतिथि पर!..एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक जीयुत सिंह चौहान ने 1001 लोगों को किया कंबल वितरण

पिता के 14वी पुण्यतिथि पर!..एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक जीयुत सिंह चौहान ने 1001 लोगों को किया कंबल वितरण


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


जनवरी बुधवार 8-1-2025

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है। जहां पर इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए ,समाजसेवी एवं एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा के प्रबंधक जीयुत सिंह चौहान ने अपने ग्राम सभा पीपनार गांव में स्थित आवास पर अपने पिता स्व. सूरज सिंह चौहान जी के 14 वे पुण्य तिथि पर 1001 लोगों में कंबल वितरित किया । इस मौके पर गरीब, असहाय, दिव्यांग , विधवा महिलाए मुख्य रूप से उपस्थित रहीं जिनको कम्बल का वितरण किया गया । इस कम्बल वितरण करने के दौरान सभी गरीब लोगों को जलपान कराकर कम्बल देकर आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर समाजसेवी जीयुत सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि कम्बल वितरित का कार्य हर वर्ष किया जाता है और सदैव मेरे द्वारा किया जाता रहेगा । इसके साथ ही मेरा यह भी प्रयास रहता है , कि कोई भी व्यक्ति जो इसके लायक है , वह कम्बल पाने से वंचित न रह जाए । तत्पश्चात एस.पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा के चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि कम्बल पाकर किसी का दिन नही कटेगा पर इस ठंड से उसको कुछ राहत जरूर मिलेगी ‌‌।

इस तरह का कार्य करने पर जिस तरह से उनके चेहरे पर खुशी झलकती है , उससे मेरे दिल को बहुत ही सुकून मिलता है । उन्होंने अंत में यह भी कहा कि मैं हर समाजसेवी से यही अपील करता हूं कि आप भी अपने आस पास के दिव्यांग और गरीब लोगों में जाकर ज्यादा नहीं तो एक ही सही उनके बीच ठंड में कम्बल जरूर पहुंचाएं । ताकि उनको इस ठंड से कुछ राहत मिल सके ।

6 views0 comments

Comentarios


bottom of page