top of page
Search
alpayuexpress

पिता ने लगाई अन्त्येष्टि क्रिया के लिए मदद की गुहार!..पंचम सिंह समाजसेवी ने अन्त्येष्टि सामग्री सहित पिता को दिया आर्थिक सहयोग

पिता ने लगाई अन्त्येष्टि क्रिया के लिए मदद की गुहार!..पंचम सिंह समाजसेवी ने अन्त्येष्टि सामग्री सहित पिता को दिया आर्थिक सहयोग


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार



गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजसेवी पंचम सिंह द्वारा लगातार ग्राम सभा अंतर्गत पीड़ित और असहाय लोगों की मदद करने और उनके दुख सुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं को हल करना पंचम सिंह की प्राथमिकता रही है इसी क्रम में आपको बताते चलें कि वनवासी समाज ग्राम पंचायत गोपालपुर पोस्ट पाण्डेय पुर राधे के गामा वनवासी का एकलौता पुत्र पुनवासी उम्र 10 वर्ष की टाइफाइड बुखार से हो रहें इलाज के दौरान आकस्मिक मौत से गामा वनवासी के ऊपर गमों का पहाड टूट गया और आर्थिक तंगी से पुत्र के अन्त्येष्टि क्रिया में भी अक्षम गामा को उसके रिश्तेदार बौरी बीर सिंह सुल्तानीपुर ने गामा के पुत्र के अन्त्येष्टि क्रिया हेतु ग्राम पंचायत यूसुफपुर के टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" धाम श्मशान घाट पर लेकर आयें और समाज सेवी पंचम सिंह से मदद की गुहार किये तो पंचम सिंह द्वारा अन्त्येष्टि हेतु लकड़ी और जरुरत की पुरी सामग्री मंगा कर उसका चिता सजा गया उसकी अन्त्येष्टि कर और आर्थिक सहयोग में गुप्त सहयोग कर उसे दिल पर मरहम लगाया, पंचम सिंह समाजसेवी के कार्य की चर्चा और प्रशंसा स्थानीय लोगों सहित जिले के लोगों में भी हो रही हैं।

133 views0 comments

Comments


bottom of page