top of page
Search
alpayuexpress

पीएसी में आयोजित भव्य पदक अलंकरण समारोह में!...आयोजन सचिव डॉ मिश्र ने प्रतिभागियों को पदकों से नवाजा

पीएसी में आयोजित भव्य पदक अलंकरण समारोह में!...आयोजन सचिव डॉ मिश्र ने प्रतिभागियों को पदकों से नवाजा।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


वाराणसी:- जनपद वाराणसी के डॉ भीमराव अंबेडकर, क्रीड़ा संकुल, लालपुर, स्टेडियम में 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित, चार दिवसीय पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2023 के भव्य समापन के पश्चात प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रहे डॉ राजीव नारायण मिश्र, 'आईपीएस', सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने वाहिनी परिसर में स्थित बहुउद्देशीय हाल 'पिनाक मण्डपम' में भव्य पदक अलंकरण समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदकों से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 315 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव, डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, द्वारा समारोह के दौरान प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी व विजयी टीमों एवं विजेता खिलाड़ियों को भव्यता पूर्वक पदकों से अलंकृत किया।  

इस पदक अलंकरण समारोह के दौरान  सैन्य सहायक श्री शिव नारायण, शिविरपाल श्री अजय प्रताप सिंह, दलनायक श्री बृजेश राय, श्री बदन यादव, सहायक शिविरपाल श्री विंध्यवासिनी पांडेय, सूबेदार मेजर श्री गोपाल जी दूबे, अधिकारी/कर्मचारी, सभी टीमों के टीम मैनेजर्स/कोच, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page