प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का प्रमाण है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं:-एमएलसी विशाल सिंह चंचल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा बहेरी स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एवं देवकली ब्लाक के ग्राम सियावा मे लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का प्रमाण है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब गांव - गांव तक पहुंच रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का कहना था कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अगर समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच रही हैं तो वह सरकार विफल है। लेकिन आज केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ दिला रहे हैं। चौपाल में उपस्थित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक एक-एक व्यक्तियों का कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक चौपाल में ही रुकने को कहा। कहाँ की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित सभी अधिकारी आमजन के बीच ग्राम सभा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं तथा पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिला रहे हैं। कहा कि भारत को संपूर्ण विकास की दिशा में ये संकल्प यात्रा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत तभी विकास की ओर अग्रसर रहेगा जब गांव विकसित होगे। गाज़ीपुर एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस दौरान योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्रों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर शैलू सिंह , संतोष चौहान, मिथिलेश दीक्षित, लाल बहादुर यादव, अचल सिंह, बाबूलाल यादव, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर, गाजीपुर परियोजना निदेशक, एडीओ, संचालन बीडीओ सैदपुर ने किया। देवकली सिवाया मे उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आशु दुबे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेंलाल यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व प्रधान श्रीकांत सिंह, पंकज सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, जिलापंचायत सदस्य भोला बिन्द, ग्राम प्रधान सायचना शिव दयाल सिंह, ग्राम प्रधान कामेश्वर यादव, संजय सिंह, संजय सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments