top of page
Search
  • alpayuexpress

प्रवेशोत्सव के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मध्याह्न भोजन का चखा स्वाद

प्रवेशोत्सव के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मध्याह्न भोजन का चखा स्वाद


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ने शिक्षा क्षेत्र सदर के प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा पर पत्नी श्रीमती आराध्या सिंह के साथ उपस्थित होकर नव प्रवेशी बच्चों का नामांकन कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कुल 08 बच्चों का नामांकन कराया गया साथ ही उनका तिलक लगाकर स्वागत करते हुए उन्हे चाकलेट, बिस्कुट,किताब,एवं स्टेशनरी का सेट वितरीत किया गया l तत्पश्चात बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम उनकी पत्नी द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव का स्वागत बच्चियों द्वारा उनको तिलक लगा कर स्वागत गीत गा कर किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक सुशील गुप्ता द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी पत्नी को अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया l तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन भी ग्रहण किया, बच्चें अपने बीच अधिकारी को पाकर बहुत प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से आवाह्न किया कि प्रत्येक मजरे व बस्ती में जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं।इस अवसर पर जिला समन्वयक अमित राय, सन्तोष सिंह,सरोज सिंह,शुभा यादव,अनिल, रतन, रीना आदि लोग उपस्थित रहे।

इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम सभा अलावलपुर मनिहारी में स्थित भट्टों पर उपस्थित होकर 25 बच्चों का नामांकन किया गया साथ ही उन्हें स्टेशनरी का सेट वितरित किया गया इसके उपरान्त कंपोजिट विद्यालय अलावलपुर पर पहुंचकर नवीन बच्चों का नामांकन करते हुए विभिन्न कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

297 views0 comments

Comments


bottom of page