top of page
Search
alpayuexpress

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली पीएचसी में कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली पीएचसी में कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


देवकली। खबर गाजीपुर जिले से है जहां फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली पीएचसी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रभारी डॉ. एसके सरोज ने उपस्थित मरीजों को दवा खिलाकर अभियान की शुरूआत की। कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप 10 से 28 अगस्त तक यह अभियान चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फाइलेरिया व अल्बेंडाजोल की दवा अपने सामने खिलाएंगे। बताया कि ये बीमारी मच्छर से होती है, ऐसे में गंदगी से बचाव के बाबत भी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर ज्वाइंट बीडीओ संजय गुप्ता, सुभाष सिंह यादव, उदय भान सिंह, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, फेंकू सिंह यादव, हैदर अली, सरिता देवी आदि रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page