top of page
Search
alpayuexpress

बजाज आटो द्वारा निर्मित!...बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मॉडल का विधायक डा• वीरेन्द्र यादव ने फीता काटकर किया शुभआरम्भ

फाईनेन्स की सुविधाओं के साथ बुकिंग शुरु


बजाज आटो द्वारा निर्मित!...बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मॉडल का विधायक डा• वीरेन्द्र यादव ने फीता काटकर किया शुभआरम्भ


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ ,(न्याय क्षेत्र-मुंबई हाईकोर्ट)


अक्टूबर मंगलवार 22-10-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज दिन मंगलवार को बजाज आटो द्वारा निर्मित बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मॉडल का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर विधायक जंगीपुर डा. वीरेन्द्र यादव द्वारा सीएनजी मॉडल का शुभआरम्भ किया गया है। बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मॉडल में सीएनजी और पेट्रोल दोनो सुविधा है। बजाज फ्रीडम 125 सी.सी. का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो एयर कूल तकनीक पर आधारित है। वही इंजन 9.5 बीएचपी की पावर और 9.7 एन.एम. की पीक टार्क जनरेट करता है। पांच गियर बाला नया माडल लोगों को खूब पसंद आने वाला है। अतिरिक्त सुविधा सीएनजी और पेट्रोल रेंज 330 किमी (सीएनजी – 200 किमी पेट्रोल 130 किमी) शीर्ष गति सीएनजी के साथ 90.5 किमी प्रति घंटे और पेट्रोल के साथ 93.4 किमी प्रति घंटे थ्रॉटल कंट्रोल आदि फीचर्स हैं।

फाईनेन्स की सुविधा भी उपलब्ध है। दिपावली आफर बजाज सिटी, प्लेटिना पल्सर 125 निवोन और ऐवेन्जर पर 1940/- का वीआईपी अल्फा ट्राली बैग पल्सर-125 कारबन माडल पर 3000/- का कैश डिस्काउन्ट और 150 सीसी के उपर की बाइक पर 5000/- कैश डिस्काउन्ट दिया जा रहा है। बजाज फ्रीडम भारत में मोटरसाइकिल के खेल को बदलने के लिए तैयार है। राइडर्स अपनी परिचालन लागत में 50% की कटौती करने में सक्षम होंगे जिसमें बचत होगी जो उन्हे अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगी। श्रेणी में सबसे लंबी सीट और मोनो-लिंक सस्पेंशन और एलईडी हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ, यह बाइक वास्तव में एक गेम चेंजर है। लॉचिंग में प्रोपराइटर सुहेल अनवर (रिशु) शोरुम के जीएम शमसुल इसलाम (सोनू), अमित कुमार (बजाज ए.एस.एम.), दीपक सिंह (बजाज फाइनेन-सीएसएम), राजकुमार, देवेस, नबील, तुलिका, नीतू, शिवांगिनी अशोक व सब-डीलर एंव समस्त ग्राहक बंधु मौजूद रहे।

29 views0 comments

Kommentare


bottom of page