बदलाव के दौर में अनोखे पहल की हर ओर चर्चा!...
बहलोलपुर ग्राम प्रधान रामाशीष सिंह की ने!...गरीब व असहाय लोगों को जलपान कराकर,वितरण किया 500 कंबल
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
जनवरी शनिवार 18-1-2025
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के बहलोलपुर ग्राम सभा में आज दिन शुक्रवार को ग्राम प्रधान रामाशीष सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी 501 गरीब, असहाय, विकलांग , विधवा लोगों को कंबल वितरण करते हुए , जलपान कराया । इस अनोखी पहल होने के कारण लोगों में खुशी का माहौल बना रहा । इस कार्यक्रम के दौरान (ग्राम प्रधान) रामअशीष सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना उनका कर्तव्य है । ठंड के इस मौसम में यह कंबल वितरण कार्यक्रम समाज की भलाई के लिए उठाया गया , एक कदम है।
हमारा उद्देश्य है कि ठंड से किसी भी गरीब को तकलीफ न हो । यह पहल हमारे गांव के सभी लोगों के सहयोग से संभव हुआ है। जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर के समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी , पीo जीo कालेज गाज़ीपुर इतिहास के प्रोफेसर गोपाल सिंह यादव ने ग्राम प्रधान रामाशीष सिंह की नेक पहल की सराहना करते हुए , कहा कि इस तरह के कदम अन्य क्षेत्रों के सम्मानित लोगों के लिए भी प्रेरणादायक हैं। जबकि यह कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय है। समाज में ऐसी पहलें अन्य गांवों को भी प्रेरित करती हैं । इस मौके पर कंबल पाकर असहाय और विकलांग लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली । इस मौके पर गरीब लोगों ने कंबल पाकर कहा कि ठंड के मौसम में यह कंबल पाकर बहुत राहत मिलेगी ऐसे नेक कार्य के लिए प्रधान जी सहित उनके पूरे परिवार को बहुत - बहुत धन्यवाद दिया । जबकि ग्राम सभा बहलोलपुर रामअशीष सिंह की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है । जरूरतमंदों की मदद के लिए उठाया गया , यह कदम न केवल प्रेरणादायक है , बल्कि समाज में सहयोग और सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देता है । इस कार्यक्रम के अंत में पिंटू सिंह एवं नाहर सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
Comments