top of page
Search
alpayuexpress

बम बम के नारे से गूंज उठा सावन का पहला सोमवार!...शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों

बम बम के नारे से गूंज उठा सावन का पहला सोमवार!...शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों का तांता


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर तहसील पूरा नगर बम बम के नारे से गूंज उठा आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के शिवालयों में आज सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। सावन का हर सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है। सावन के महीने में भक्त हर सोमवार का व्रत रखते हैं और सावन का महीना सबसे शुभ महीना माना जाता है। विदेशी बाबा ने कहा

भगवान शिव को सोमनाथ या सोमेश्वर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे अपने माथे पर अर्धचंद्र धारण करते हैं। सोमवार शब्द चंद्रमा से जुड़ा है और सोम का अर्थ चंद्र होता है। सावन में अक्सर चार या पांच सोमवार आते हैं लेकिन इस बार करीब 19 साल बाद सावन में आठ सोमवार होंगे।

बाबा गोपाल दास ने कहा 1995 बैद्यनाथ जाता हूं आज पूरे नगर में मां काली मंदिर से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए भोलेनाथ मंदिर गंगा जी स्नान कर जला विशेष पूजा अर्चना करता हूं आज तक हमारी नजर में सावन पर ऐसी कोई अपनी घटना नहीं होती सब भोले बाबा की कृपा है

2 views0 comments

Kommentare


bottom of page