बयां किया अपना दर्द!...पंचायत सहायकों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर!...विकास भवन में डीपीआरओ से मिलकर सौंपा पत्रक
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_304d074847cd4e3283b50354055f72ac~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_555,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_304d074847cd4e3283b50354055f72ac~mv2.jpg)
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
फरवरी शनिवार 8-2-2025
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर गाजीपुर के पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी पंचायत सहायकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे डीपीआरओ अंशुल मौर्य को विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से सहायक पंचायतों द्वारा मानदेय बढ़ाने,अनुबंध प्रणाली समाप्त करने, महिला पंचायत सहायकों
के लिए स्थानांतरण नीति लागू करने आदि से संबंधित मांग की गई है। इस दौरान डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने बताया कि जिला के सहायक पंचायतों द्वारा एक पत्रक दिया गया है। जिसमे छह हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जो बढ़ाकर 26 हजार किया जाए। इस संबंध में मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वही पंचायत सहायकों के बाकी वेतन भुगतान को भी जल्द कराया जाएगा।
Comments