top of page
Search
alpayuexpress

बाल कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा!...विजेता टीम को अंग वस्त्र व मेडल औ

बाल कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा!...विजेता टीम को अंग वस्त्र व मेडल और ट्रॉफी एवं नगद रुपए देकर किया सम्मानित


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पखनपुर , जौहरपुर , में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें अनेकों क्षेत्रों से आई खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर को सुबह प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर को सुबह समापन हुआ ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान पीजी कॉलेज फूलपुर के प्रधानाचार्य अंकुर सिंह रहे । अंकुर सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल का शुभारंभ किए , जिसमें खिलाड़ियों ने अपने दम खम का परिचय दिखाए, यह खेल डे नाईट होने पर आए हुए खिलाड़ियों की प्रबंधक द्वारा उचित व्यवस्थाएं की गई थी। वही फाइनल में आई विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र व वह मेडल और ट्रॉफी एवं नगद रुपए देकर सम्मानित किया गया । वही प्रथम स्थान ऐरा खुर्द , और द्वितीय सदरजहापूर, व तृतीय बुढानपुर रही । इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष नीरज उपाध्यक्ष पंकज कुमार , खिलाड़ी गण , सोनू प्रदीप राजू ,नीरज , प्रशांत , बृजेश ,जितेंद्र ,सुनील, विपिन, बलवंत रहे । इस मौके पर ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल , पप्पू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page