top of page
Search
alpayuexpress

बिजली के तार की चपेट में आकर कुत्तों का निवाला बनने से बचा घायल बंदर!...पूर्व फौजी ने पुलिस और ग्राम

बिजली के तार की चपेट में आकर कुत्तों का निवाला बनने से बचा घायल बंदर!...पूर्व फौजी ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाई घायल बंदर की जान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया गांव में उछल कूद करता एक बंदर बिजली की तारों की चपेट में आकर नीचे रास्ते में गिर पड़ा नीचे गिरते ही कुत्ते झपट पड़े, कुत्तों की वार से बंदर बुरी तरह घायल हो गया।

ग्रामीणों ने विभाग संबंधित अधिकारियों को फोन से सूचना देनी चाहिए लेकिन कोई आधिकारिक कर्मचारी का फोन रिसीव नहीं हो रहा था, ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। वही छुट्टी पर आए सेना के जवान आशीष चौधरी ने डायल 112 पर फोन किया, तत्काल मौके पर डायल 112 पहुंचकर नजदीकी चिकित्सक को बुलवाए जहां पुलिस के साथ सेना के जवान व पूर्व फौजी मौजूद ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल बंदर की मरहम पट्टी करवाए फिलहाल बंदर की स्तिथि ठीक है।

आपको बता दे की भोला चौधरी, दरोगा कुशवाहा, बेचन चौहान,जमालु, सेराज अंसारी, इंद्रजीत चौहान, जितेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा के अलावा अन्य ग्रामीणों ने मिलकर इलाज करने में सहयोग किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page