top of page
Search
alpayuexpress

बिरनो खंड शिक्षा अधिकारी के!..कार्यालय पर लटका ताला,कर्मचारी आफीस से रहे गायब

बिरनो खंड शिक्षा अधिकारी के!..कार्यालय पर लटका ताला,कर्मचारी आफीस से रहे गायब

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


जनवरी शुक्रवार 17-1-2025

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर ब्लॉक संसाधन केन्द्र , कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो में आज दिन वृहस्पतिवार को दोपहर 12.41 मिनट तक ताला बंद कर अधिकारी सहित कर्मचारी गायब रहे । जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा जारी निर्देश व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के आदेशानुसार 15 से 18 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया था । हाला कि शिक्षकों को डीबीटी कार्य और प्रशासनिक दायित्वों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया गया था । वहीं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिरनो के समस्त कर्मचारीयों को कार्यालय खोलकर विभागीय कार्यों को करने का निर्देश होने के बाद भी सभी कर्मचारी गायब रहे । जबकि ऐसा ही मामला बिते बुधवार के दिन इसी ब्लॉक के तीन विद्यालय के अध्यापक सहित अध्यापिका गायब होने की जानकारी पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने स्पष्टीकरण मांगते हुए , नोटिस जारी किया था । लेकिन अब ब्लॉक क्षेत्र के समस्त विद्यालयो के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिरनो का ही 12.41 मिनट तक ताला बंद होने का मामला प्रकाश में आया है , अब देखना है कि क्या कार्रवाई होती है , या नहीं । जबकि इस मामले की जानकारी जब खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दूवे से लिया गया तो उन्होंने बताया कि विडियो हमें भेज दीजिए । हम जानकारी लेकर बताते हैं । लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दूबे की संतुष्ट जनक जबाब नहीं मिलने पर वेसिक शिक्षा अधिकारी को जानकारी दिया गया । तो उन्होंने कहा कि हम इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए, कारवाई करेंगे । अब देखना है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र बिरनो के खंड शिक्षा अधिकारी सहित कर्मचारियों के ऊपर कारवाई होता है नही।

30 views0 comments

Comments


bottom of page