बिरनो पुलिस ने बीएनएस से संबंधित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
डिसेंबर मंगलवार 31-12-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बिरनो थाना पुलिस की टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 194/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 303 (3) , 317 (2) बीएनएस से संबंधित वांछित 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जानकारी के अनुसार बिते हफ्ते दिन पहले कुछ युवकों ने बीरबलपुर गांव निवासी विवेक सिंह को बिरनो टोलटेक्स के समीप ओवरब्रिज के पास अज्ञात 6 बदमाशों द्वारा मारपीट कर मोबाइल लेकर फरार हो गए थे । जिनके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया गया था । उन अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के तहत बिति रात को उ0 नि0 संजय कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त विशाल शिल्पकार पुत्र स्व0 योगेन्द्र शिल्पकार एवं सन्नी गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी अरशरदपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर व एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । इन अभियुक्तों को कड़ाई से पुछताछ करने पर मारपीट की घटना को स्वीकार करते हुए , अन्य चार अभियुक्तो की साथ में होने की जानकारी दिये । जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कारवाई कर जेल भेजा गया ।
Comments