बीजापुर (छ.ग.) में पत्रकार मुकेश की!..निर्मम हत्या पर गाज़ीपुर में पत्रकारो ने निकला मौन जुलूस
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का पत्रक डीएम गाजीपुर को सौंपा
जनवरी मंगलवार 7-1-2025
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां पत्रकार संगठनों ने गांधीवादी तरीके से पत्रकारों पर हो रहे , उत्पीड़न के साथ पत्रकार सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाने की बात कही । वहीं गाज़ीपुर में जिले भर के पत्रकार एसोशिएशन के पत्रकार सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज एक मंच पर एकत्रित होकर बीजापुर छत्तीसगढ़ के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चन्द्रकार द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये गये,भ्रष्टाचार के खुलासे पर ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर द्वारा उनकी हत्या मामले से मर्माहत होकर इसके विरोध में गाजीपुर के पत्रकारों द्वारा मौन जूलुस निकालकर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही है। जिसके लिए सुरक्षा व मृत पत्रकार को न्याय हेतु निम्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करने की अपील की जा रही है
1:-पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग ।
2:-पत्रकार द्वारा घटनाओं व भ्रष्टाचार की खुलासे के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने की मांग ।
3:-पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा देने की मांग ।
4:- मऊ जनपद में विगत दिनो छह पत्रकारों पर फर्जी घटनाक्रम में हुए , मुकदमे को निरस्त करने की मांग ।
5:- जौनपुर मे हुए , पत्रकार हमले की न्यायिक जांच करने की मांग ।
6:- पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न बन्द करने व इसके दोषी कर्मचारी,अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग शामिल है ।
Comments