top of page
Search
alpayuexpress

ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह ने!...वृहद वृक्षारोपण 2023 के तत्वाधान मे किया पीपल के पौधे का वृक्षारो

ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह ने!...वृहद वृक्षारोपण 2023 के तत्वाधान मे किया पीपल के पौधे का वृक्षारोपण।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सीबीएसई बोर्ड द्बारा(10+2) की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के परिसर मे बतौर मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह ने पीपल के पौधे का रोपड़ करके वृहद वृक्षारोपण 2023 के तत्वाधान मे वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया तथा छात्र-छात्राओ मे आम अमरूद शागवन पीपल तथा छायादार पौधो का वितरण किया।इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी आनन्द शेखर व वन दरोगा मुकेश राय ने ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेट किया। वृहद वृक्षारोपण 2023 के तत्वाधान में वन महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 1जुलाई से 7 जुलाई तक अधिकाधिक मात्रा में वृक्षारोपण कराया जाना है।वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वन महोत्सव के संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी आनन्द शेखर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शासन द्वारा संचालित वन महोत्सव के बारे में अवगत कराया एवं बच्चों से अधिकाधिक पौधरोपण का आग्रह किया।तथा छात्र-छात्राओ को पर्यावरण जागरूकता से सम्बधित शपथ दिलाया।आगे कहा की पर्यावरण का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा योगदान हो गया प्रदूषण आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है वनो की कटाई बहुत तेजी से हो रही है इसका असर मानव जीवन पर पढ़ रहा है।इसको रोकने के लिए पेड़ पौधो को अधिक सख्या मे लगाकर देखभाल करने की जरूरत है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page