top of page
Search
alpayuexpress

बड़ा हादसा होने से टला!...नशे में धुत ट्रक चालक ने ट्रक से पेड़ से मारी टक्कर,टूटे बिजली के तार

बड़ा हादसा होने से टला!...नशे में धुत ट्रक चालक ने ट्रक से पेड़ से मारी टक्कर,टूटे बिजली के तार


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बे की सब्जी मंडी में विशालकाय पाकड़ का पेड़ ट्रक की टक्कर से जमींदोज हो गया। जिसके चलते पेड़ ने बिजली के तार को कई हिस्सों से तोड़ दिया। पेड़ गिरते ही सब्जी मंडी में भगदड़ मच गई, जो जिधर था उधर ही भाग निकला। संयोग अच्छा था कि घटना सुबह के समय होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोपहर में होता तो भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ट्रैक बनाने के लिए गिट्टी उतारकर वापिस आ रहे ट्रक का चालक नशे में धुत था। इस बीच उसने सब्जी मंडी में काफी पुराने पाकड़ के पेड़ के नीचे लटकी डाल में ऐसी टक्कर मारी कि वो पेड़ से टकराते हुए पूरे पेड़ को ही उखाड़ दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार होना चाह रहा था लेकिन लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं तारों के टूट जाने से दोपहर तक आपूर्ति व पूरे दिन के लिए आवागमन बाधित हो गया। कोतवाल तारावती ने बताया कि पेड़ की डाल काट कर आवागमन चालू कराया गया है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page