top of page
Search
alpayuexpress

भाजपा के जिला प्रभारी डॉ• राकेश त्रिवेदी ने!...कार्यकर्ताओं के संग कई गांवों में चलाया व्यापक सदस्यता अभियान

भाजपा के जिला प्रभारी डॉ• राकेश त्रिवेदी ने!...कार्यकर्ताओं के संग कई गांवों में चलाया व्यापक सदस्यता अभियान


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ



सितम्बर गुरुवार 12-9-2024

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के क्रम में आज बुधवार से शुरू विशेष सदस्यता अभियान के प्रथम दिन जिला प्रभारी डॉ• राकेश त्रिवेदी ने जंगीपुर विधानसभा के भड़सर तथा जहुराबाद विधानसभा के गाई, चवर, मटेहू ,टिसौरी आदि गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं के संग पहुंच कर व्यापक सदस्यता अभियान चलाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, तथा सर्व समावेशी राष्ट्रीय राजनैतिक संगठन है ।जहां हर जाति, वर्ग, समाज के लोगों को समान रूप से नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपना सर्वस्व राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित करते हैं। ऐसे राष्ट्रीय संगठन के साथ जुडना स्वयं को गौरवान्वित महसूस होता है।उन्होंने कहा कि विश्व का नेतृत्वकर्ता भारत बने यह भारतीय जनता पार्टी का प्रयास है। इसके निमित्त भारतीय जनता पार्टी संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है। यह सदस्यता अभियान भारत को परम वैभव पर स्थापित करने में मील का पत्थर होगा।

जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में जुड़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अवधेस राजभर, मंडल अध्यक्ष मन्नु राजभर, शशि प्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, राकेश यादव, धनंजय चौबे, अमरजीत सिंह, मुकेश कनौजिया, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।

14 views0 comments

Comments


bottom of page