top of page
Search
alpayuexpress

भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास जी के द्वारा!....मंदिर के पुनर्निर्माण व शिलान्यास हेतु हवन पूजन ह

भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास जी के द्वारा!....मंदिर के पुनर्निर्माण व शिलान्यास हेतु हवन पूजन हुआ सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जल निगम रोड रौजा के श्री भक्त माली आश्रम मिश्रौलिया में भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास जी द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु हवन पूजन एवं शिलान्यास किया गया। पूजन पाठ मंदिर के पुजारी पंडित रविंद्र पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया।

अपने सम्बोधन में भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास जी द्वारा बताया गया कि यह मंदिर 350 वर्ष पुराना है। यह मंदिर भक्त गोविंद दास जी के शिष्य भक्त माली द्वारा स्थापित किया गया है। इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ ही तपस्वियों की समाधियां भी हैं। यह मंदिर बहुत ही जीर्णशीर्ण अवस्था में हो गया था। शिष्य समुदाय द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस अवसर पर भीष्म सिंह एडवोकेट, श्रीमती निरुपमा उपाध्याय, श्रीमती अनीता तिवारी ने मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page