मनोज राय हत्या कांड के मामले में!..कोर्ट ने 6 दिसम्बर को तय की अगली तारीख,मुख्तार समेत कुल 10 लोग हैं मामले में आरोपी।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर से है।जहां ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई हुई।गाजीपुर में वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड हुआ था।इस मामले में जनवरी 2023 में मनोज राय के पिता ने मुख्तार अंसारी पर हत्या का केस दर्ज कराया था।मनोज राय की हत्या के मामले में मुख्तार समेत कुल 10 लोग आरोपी है।मामला एमआई/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।मामले में आरोपी सरफराज उर्फ मुन्नी ने कोर्ट में बरी करने का प्रार्थनापत्र दिया था।सरफराज के प्रार्थनापत्र पर आज कोर्ट ने सुनवाई की।कोर्ट ने मामले में 6 दिसम्बर को अगली तारीख तय की है।
Comments