top of page
Search
alpayuexpress

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हुआ दीप प्रज्जवलित।

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हुआ दीप प्रज्जवलित।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद न्यायायल, गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में प्रातः 8बजे प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में संजय कुमार यादव-प्रथम, अपर जनपद न्यायाधीश गाजीपुर, राकेश कुमार- विशेष न्यायाधीश,पाक्सो, गाजीपुर, स्वप्न आनन्द सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग, गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.02.2023 तक का शुभारम्भ किया गया एवं सभी जनमानस को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदानों एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वाहन किया गया साथ ही साथ उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page