top of page
Search
alpayuexpress

महामंडलेश्वर श्री भवानीनंदन यति जी महाराज ने!....श्रीराम अभ्युदय रथ को भगवा ध्वज दिखाकर भ्रमण के लिए किया रवाना

महामंडलेश्वर श्री भवानीनंदन यति जी महाराज ने!....श्रीराम अभ्युदय रथ को भगवा ध्वज दिखाकर भ्रमण के लिए किया रवाना


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर उनके मंदिर का निर्माण और उस मंदिर निर्माण के समय हम सभी का इस धरातल पर होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। धरा के आराध्य भगवान श्रीराम के खुद उनके ही जन्मभूमि पर उनकी विशाल मंदिर बनने में सैकड़ो वर्ष लग गए। लगभग 500 वर्षों के झंझवातो बाद आज पुनीत समय आया है, जब हम प्रभु के भव्य मंदिर निर्माण व मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति का दर्शन कर सकेंगे। उपरोक्त बातें सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति जी महाराज भारत अभ्युदय श्री राम रथ का शुभारंभ करते हुए कहा।

प्राण प्रतिष्ठा प्रचार अभियान समिति काशी प्रांत संयोजक डॉ संतोष यादव के नेतृत्व में निकली यह भारत अभ्युदय श्रीराम रथ यात्रा जनपद के सभी नगरों और गांव में घूम-घूम कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोगों से अपने अपने घरों में उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया जा रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से लोगों से आह्वान किया गया कि आगामी 22 जनवरी को जिस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर में उनकी मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा। उस दिन सभी लोग अपने-अपने घरों में दिवाली व उत्सव मनाए। इसके साथ ही मंदिरों में पूजन अर्चन, बड़ी एलइडी टीवी इत्यादि के माध्यम से साक्षात दर्शन करें।

रथ यात्रा निकलने से पूर्व पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री यति जी महाराज द्वारा सिद्धपीठ पर रथ का पूजन अर्चन कर भगवा ध्वज लहराते हुए रथ यात्रा को विदाई दी गई।

इस अवसर पर डॉ संतोष यादव, डॉक्टर संतोष मिश्रा, डॉक्टर नागेंद्र, दुर्गा प्रसाद, डॉक्टर आनंद मिश्रा, अंकित जायसवाल, संजय सिंह, रामप्यारे गिरी, डॉ अमिता दुबे, डॉ सुरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

23 views0 comments

Comments


bottom of page