मार-पीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत!..पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_b8432a2f6991463db96e005bbf592175~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_553,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_b8432a2f6991463db96e005bbf592175~mv2.jpg)
अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)
जुलाई मंगलवार 16-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बघांई निवासी अनिल यादव (37 वर्ष) पुत्र स्व. श्यामकेर यादव को सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना बहरियाबाद पुलिस को रात करीब आठ बजे मिली तो पुलिस ने घायल के परिजनो से सम्पर्क किया तो ज्ञात हुआ कि अनिल यादव के परिजनो द्वारा उन्हे ईलाज हेतु वाराणसी ले गये हैं।
बाद में पता चला कि गम्भीर रूप से घायल अनिल का बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत्यु की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विधि अनुरूप पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।
Comments